मोटरसाइकिल और टैंपू में टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार एक ही परिवार के 3 सदस्य घायल,

मोटरसाइकिल और टैंपू में टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार एक ही परिवार के 3 सदस्य घायल, अस्पताल में भर्ती नोआमुंडी संवाददाता: बड़ाजामदा-नोवामुंडी मुख्य सड़क मार्ग पर कांडेनाला से पहले पुलिया के समीप 13 अप्रैल की सुबह मिनरल वाटर लदा टेंपू (जेएच01ईएल 2438) और मोटरसाईकल में आमने-सामने हुई टक्कर में मोटरसाईकल सवार गुवा के कैलास नगर निवासी चितरंजन पुथाल (32 वर्ष), पत्नी डौली पुथाल (28 वर्ष) एंव नायरा पुथाल (2 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों घायलों को नोवामुण्डी स्थित टाटा स्टील की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में चितरंजन पुथाल की स्थिति गंभीर है जिसे आईसीयू में भर्ती कर सभी का इलाज जारी है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि चितरंजन पुथाल अपनी मोटरसाईकल से पत्नी व बच्चा को बैठाकर नोवामुण्डी से गुवा जा रहा था। तभी बडा़जामदा की तरफ से मिनरल वाटर लोड कर तेज रफ्तार से नोवामुण्डी की तरफ जा रही टेंपू से सीधी टक्कर हो गई। इसमें मोटरसाईकल सवार उक्त तीनों घायल हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!