ब्रोकिंग न्यूज
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत से शादी की खुशियां बदली मातम में।
सैपऊ के कुम्हेरी के निकट नेशनल हाईवे 123 पर बुधवार देर शाम के समय दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है इस दरमियान शादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो वही दूसरा हेलमेट पहने होने से उसकी जान बच गई है। दोनों रिश्ते में मामा भांजे बताए गए हैं। जिसमें इमरत पुरी पुत्र मोती पुरी उम्र 30 वर्ष निवासी मठ मोरकी थाना बसेड़ी की मौत हुई है तथा उस का भांजा अभिषेक पुत्र राजेंद्र गोस्वामी निवासी समरातोर थाना दिहोली घायल हुआ है घटना के बाद मौके पर पहुंची सैपऊ थाना पुलिस ने मृतक के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है तथा घायल का उपचार जारी है बताया गया है कि अभिषेक की बहन की शादी है वह अपने मामा अमरतपुरी के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकले थे तभी कुम्हेरी के निकट वह सड़क हादसे का शिकार हुए हैं घटना से शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गई हैं।
R9 भारत
तहसील रिपोर्टर रोहित पाराशर