R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज चैनल
नीरज कुंजाम
तहसील रिपोर्टर बीजाडांडी जिला मंडला
भीसड़ गर्मी में फिर गहराया जल संकट
नारायणगंज मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पठेहरा में बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण जहां पठेहरा ग्राम मैं 2000 जनसंख्या आबादी वाले गांव में सिफ 2 ही हैंडपंप हैं जिसके कारण महिलाओं को सुबह 4 बजे से पानी के लिए अपना पारी का इंतजार करती हैं और कुछ लोग साइकिल से 2 किलो मीटर से पानी लाते हैं पठेहरा ग्राम में कुल 21हैंडपंप खुदे है जिसमें 5 हैंडपंप सक्सेस है और पूरा साल पानी 2 हैंडपंप से मिलता है एवं जुगाड का नलजल योजना जो कुआं में लगाया गया है जो गर्मी के दिन में सूख जाता है
*मंद बुद्धि जनप्रतिनिधि और कामचोर अधिकारियों के कारण हुआ जल आभाव जिला घोषित *
50 पंचायत बाले जनपद क्षेत्र नारायणगंज मे मंद बुद्धि जनप्रतिनिधि औ डीसीर अधिकारियों के कारण जल आभाव जिला घोषित कर समस्याओं से जिम्मेदार लोग बचते आ रहे हैं!जहा अधिकांस गाओ मे हर 5 से 6 किलो मीटर की दूरी पर नदी नाले तालाब दिखाई देते हैं, जहा आधे से ज्यादा जिले के क्षेत्र मे बरगी बाँध का पानी कई किलो मीटर तक फेला हो उस जिले को जल अभाव जिला घोषित क्यों किया जा रहा है! प्राकृतिक जल स्रोत से लेकर भू गत जल स्रोत की गर्भ मे अथाह पानी है, सिर्फ अच्छी योजनाओं को बना कर ईमानदारी से कार्य करने की जरूरत है! 50 पंचायत बाले जनपद क्षेत्र नारायणगंज के दर्जनों गाओ पानी की समस्याओं से जुझ रहे हैं! जेसे पटेहरा, सिकोसी,अमदरा, साहा, चाटी , घोटखेड़ा , देहरा , चुटका, मानेगाओ , सिमरिया,अहिरबाड़ा , देवहर , देवगाओ ,विजेगाओ , मालखानपानी , बाबलिया , पडीतलाई , फाड़की , बरबटी ,पिण्डरई माल, सामनापुर, सहजपूरी, पौड़ी आदि ग्राम पानी की विकराल समस्याओं से जूझ रहे हैं