आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को लुंबिनी बौद्ध विहार में प्रातः 8:00 बजे आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माता, भारतीय संविधान के शिल्पकार, समस्त नारी जाति के मुक्तिदाता, विश्व रत्न, ज्ञान के प्रतीक, बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वीं जयंती मनाई गई सर्वप्रथम पंचशील ध्वज फहराया गया तत्पश्चात उपस्थित बौद्ध उपासक उपासिकों के द्वारा रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हुए नए हॉस्पिटल के सामने स्थित डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के स्टेचू पर उपस्थित होकर मोमबत्ती प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात पूजा वंदना की गई और पुनः बौद्ध विहार आकर सामूहिक रूप से पूजा वंदना करते हुए डॉक्टर बीआर अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए उक्त कार्यक्रम में जिला लघु वनोपज समिति के अध्यक्ष श्री अशोक मंडलेकर जी बौद्ध समाज के अध्यक्ष पंचम मेश्राम जी, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भीमटे जी, नीरज वाघमारे जी, डीडी रंगारे जी, राजेंद्र सोनकर जी, मधुकर गजभिए जी, पीसी भीमटे जी, बीडी रंगारे जी, मुकेश रंगारे जी लकेश रंगारे जी, पंकज बागडे जी, जितेंद्र बंसोड़ जी, मयंक मेश्राम जी, राहुल बोधी जी, प्रज्ञाशील रंगारे जी, आशीष पाटिल जी साथ ही समाज के अन्य बौद्ध उपासक उपासिकाय उपस्थित रहे और समस्त देशवासियों एवं नगर वासियों को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई
परसवाड़ा से R9 भारत के सवांदाता वेदांक बिसेन की रिपोर्ट