बालूमाथ से प्रफुल्ल पांडेय की रिपोर्ट
बालूमाथ में मनी बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती
बाबा साहेब दबे-कुचलो कि आवाज थे: राम कुमार भुइँया
बालूमाथ। बालूमाथ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित हरिजन टोला अंबेडकर नगर में दिन गुरुवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 131 वां जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर लोगो ने नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोपाल राम ने किया। मंच संचाल कौलेश्वर राम ने की बतौर मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद साहू ने कहा की बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है वे दलितों व गरीबों की आवाज थे। संविधान के रूप में उन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। वही समाज सेवी सह मीडिया प्रभारी राम कुमार भुइँया ने कहा कि बाबा साहेब दबे कुचलो की आवाज थे तथा एक समाज सुधारक थे उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरोध अभियान चलाया था और समाज के लोगों को साक्षर बनकर एक दूसरे को सहयोग करने की समय है। कौलेश्वर राम ने कहा कि बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891में मध्यप्रदेश इंदौर के महू छवनी में हुआ था।और वो एक महार जाती से आते थे।वही मुखिया प्रत्याशी नरेश लोहरा ने कहा कि तमाम लोगो को एक जुटता के साथ बाबा साहेब के बिचारो को अपनाने की बात कही। बताते चले कि गढ़वा से चल कर आये मिशन गायक श्रवण कुमार दास एवं देव कुमार रवि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से एक गीत गा कर दर्शको को मन मोह लिया। इस मौके पर,गोपाल राम,सुनील कुमार रवि,मीडिया प्रभारी राम कुमार भुइँया,मुखिया सुशीला देवी,बालकेश्वर राम,मुखिया प्रत्याशी नरेश लोहरा,तुलसी राम,धर्मजीत भुइँया,दिलीप रजक,जगजीवन राम,सुरेन्द्र भुइँया,श्यामसुंदर यादव,व्यास यादव,सकेश्वर राम,बिनोद भुइँया,ब्रह्मदेव राम,कौलेश्वर राम,पवन उराव,संतोष कुमार रवि,लालदेव राम,लक्ष्मण भुइँया,लल्लू उराव,महेश भुइँया,पंकज लोहरा,सहित कई लोग शामिल रहे।