R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज चैनल
नीरज कुंजाम
तहसील रिपोर्टर बीजाडांडी जिला मंडला
धूम धाम से मनाया गया डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती
नारायणगंज- डॉ भीमराव आंबेडकर जी के जयन्ती अवसर पर विकास खण्ड मुख्यालय स्थित टिकरिया में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन नारायणगंज गढ़ा मण्डला के तत्वावधान में आयोजित किया गया जंहा डॉ बाबा साहब के तैल चित्र सहित वीर शहीद महाराजा शंकर शाह पुत्र कुँवर रघुनाथ शाह ,महारानी दुर्गावती, भगवान बिरसा मुंडा जी सहित पुरखों के चित्रों पर हल्दी चावल से मंचासीन अतिथियों द्वारा तिलक वन्दन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।पश्चताप उध्बोधन की कड़ी में इंजी.भूपेन्द्र वरकड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत द्वारा विश्व रत्न बाबा साहब अम्बेडकर जी द्वारा निर्मित संविधान के प्रस्तावना उपस्थित जनों को हाथ आगे करवा दोहराते हुए बात शुरू की गई साथ ही कहा गया कि बाबा साहब के सम्पूर्ण समाज के विकास की कल्पना को साकार करने के लिए सामाजिक आर्थिक राजनैतिक क्षेत्रों में मजबूती देने की आवश्यकता है जिस हेतू हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। शिक्षित होकर ही हम आसानी से हर मंजिल की राह तय करने में सफल होंगे। उध्बोधन दौरान मंचासीन विचारवानों द्वारा भी अपने विचार रखा गया।सांकृतिक प्रस्तुतियां भी संस्कृतिक दलों द्वारा की गई और साथ ही रैली भी निकाली गई