भागलपुर सिटी से निलांबुज कुमार झा की रिपोर्ट
एंकर… भागलपुर, मौसम का मिजाज इस कदर बदलता जा रहा है कि पूरे सूबे में अजीब सी गर्मी आ गई हो। मौसम का पारा इस कदर परवान चढ़ते दिख रहा है कि 41 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है । भीषण गर्मी से में सूरज ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है आज का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
राज्य के कई जिले में अब तो लू भी चलने लगे हैं। बताते चलें कि अप्रैल के पहले सप्ताह में ही इस साल भीषण गर्मी पड़ने लगी है और भागलपुर समेत कई जिलों लू की चपेट में आ गए हैं। शुष्क पछुआ हवा चलने की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब 15 साल के बाद राज्य के कई जिलों में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही लू चलने लगी है, सभी सरकारी व नीजी स्कूल सुबह के हो गए हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है की अप्रैल महीने का अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड टूट सकता है ।इस बार न्यूनतम तापमान में भी ज्यादा वृद्धि हुई है। दोपहर के समय सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ रहता है। बीएयू के मौसम विभाग ने कहा है कि अभी गर्मी और बढ़ेगी हालांकि 2 दिन मौसम का तापमान गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।