बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर का जन्मोत्सव

बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर का जन्मोत्सव

जगह जगह निकाली जा रही झांकियां व सगोष्ठियों का हो रहा है आयोजन

सीतापुर

आधुनिक भारत के शिल्पकार, संविधान निर्माता, राष्ट्र निर्माता, महानायक, दलितों -पिछड़ों के मसीहा, भारतीय महिलाओं के मुक्तिदाता, युग प्रवर्तक,
पीड़ित मानवता के मसीहा,विश्व का ज्ञान दीप
सिम्बल आफ नोलेज
चैंपियन आफ सोशल जस्टिस भारत रत्न बोधिसत्व
बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के 131वें जन्मदिवस 14 अप्रेल के अवसर पर पूरा अप्रेल माह अम्बेडकर माह के रूप में मनाया जाता है।व जगह जगह बुद्ध विचार सगोष्ठियों का आयोजन पूरे जनपद ही नही पूरे देश व विदेशो में भी बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है।
मछरेहटा क्षेत्र के मिर्जापुर तिराहे में पर भीम आर्मी मीडिया प्रभारी प्रवीण संगम के आवास पर डॉ बी आर अंबेडकर के जन्मोत्सव कार्यक्रम एव बुद्ध विचार संगोष्ठी का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें आए हुए सभी अतिथियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपने अपने विचारों को व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन ड्रीम क्रिएशन फाउंडेशन की अध्यक्षता रजनी गौतम ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महासचिव पत्रकार/एडवोकेट अरुण कुमार राज ने बताया कि बाबा साहब ने जो तीन मूल मंत्र दिए थे शिक्षित बनो, संगठित रहो, तब संघर्ष करो,इन्हीं पद चिन्हों पर हमें चलना चाहिए तभी अम्बेडकर जी का सपना पूरा होगा।अपने बहुजन समाज को शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि हम लोग बहुत पहले से ही पिछड़े हुए हैं वही किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार राव ने बताया कि बाबा साहब के पद चिन्हों पर चल कर ही समाज आगे बढ़ सकता है बाबा साहब की संघर्षों की बदौलत ही आज हम लोग कुछ बोलने लायक हैं उन्होंने देश का संविधान बनाकर सभी को उचित अधिकार दिया और नारी मुक्तिदाता कहलाए इससे पहले हमारी बहू बेटियों को पढ़ने का अधिकार नहीं था बाबा साहब ने महिलाओं को भी पढ़ने का अधिकार दिया समाजसेवी सुरेंद्र गौतम जन जागरण कविताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया वहीं प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के जिला अध्यक्ष कमलेश भारती ने बाबा साहब के जीवन चित्रण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम अंबेडकरवादी हैं सदा संघर्ष करते रहते हैं समाज को जगाना है और आगे बढ़ाना है वहीं समाजसेवी बबलू रावत ने कहा की हम लोगों ने भी मिशन कारवां को आगे बढ़ाने के लिए अपने क्षेत्र में बुद्ध विहार की स्थापना की है और आगे आने वाले समय में गरीब बच्चों को उसमें निशुल्क शिक्षा दी जाएगी आप सभी शिक्षित रहें संगठित रहें और एक दूसरे का सहयोग करते रहें पत्रकार यश विजय राज ने कहा कि बाबा साहब को पूजने कि नहीं बल्कि पढ़ने की जरूरत है वही रामकोट से आए पत्रकार शुभकरण लाल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों अंधविश्वासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समाज को जागरूक होने की जरूरत है हमें अंधविश्वास में नहीं पड़ना चाहिए समाजसेवी पंकज चौधरी ने कहा की हमें अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य देनी चाहिए क्योंकि बाबा साहब ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा वही कार्यक्रम संयोजक प्रवीण संगम, राज किशोर निराला ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया इस मौके पर रजनी गौतम शुभकरण लाल संतोष कुमार राव पंकज सिंह कमलेश भारती अरुण कुमार राज ललित कुमार नीरज अवस्थी यश विजय राज सहित सैकड़ों भीम अनुयाई उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!