सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में अंतरराष्ट्रीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का किया उद्घाटन, 145 करोड़ की लागत से बना है सेंटर ।

इंट्रो:– सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में अंतरराष्ट्रीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का किया उद्घाटन, 145 करोड़ की लागत से बना है सेंटर ।

बिहार के बोधगया से स्टेट हैड सुरेश निखर की रिपोर्ट्स ।

एंकर:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में 145 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधा युक्त अंतरराष्ट्रीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन किया।

 

इस दौरान डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद, मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

गया से लगभग 13 किलोमिटर दुर  बोधगया मे पर्यटन विकास को नया आयाम देने को लेकर भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में 145 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधा युक्त अंतरराष्ट्रीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया।

 

इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री अशोक चौधरी, बीजेपी विधायक प्रेम कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

सेंटर की बनावट और भव्यता सहज ही आगत पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसमें दो अलग-अलग आडिटोरियम है। जिसमें दो हजार लोगों के लिए बैठने की क्षमता है। यहां का आडियो, वीडियो, लाइटिंग हर किसी का मन मोह लेती है। प्रेक्षागृह, ग्रीनरूम, मीटिंग हाल, डायनिंग हाल सबकुछ व्यवस्थित तरीके से बनाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इसके अंदर एक अन्य आडिटोरियम में पांच सौ लोग एक साथ बैठकर कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा यहां तीन बड़े बहुउद्देशीय हाल है।

चार बड़े हाल अलग से बनाए गए हैं। गया एयरपोर्ट से इस सांस्कृतिक केंद्र की दूरी लगभग दस किलोमीटर है। यहां अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के कांफ्रेंस आयोजित किए जा सकते हैं।

विभिन्न देशों के बड़े सम्मेलन को इस केंद्र के अंदर आयोजित किया जा सकता है। इसके अंदर तक पहुंच के लिए तीन दरवाजा है। इसके अलावा इमरजेंसी दरवाजे भी बनाए गए हैं।

 

विभागीय अधिकारी के अनुसार इस महाबोधि कन्वेंशन केंद्र के निर्माण पर 145 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह कन्वेंशन केंद्र विदेश से आने वाले डेलिगेट्स के लिए काफी सुविधाजनक होगी।

 

इस बहुद्देशीय केंद्र के निर्माण के पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है। जो बोधगया में पर्यटन विकास को समृद्ध होते हुए देखना चाहते हैं

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को हेलीकाप्टर से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया पहुंचे। जहां प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उनका स्वागत किया है।

वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से बोधगया के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री के पूजा अर्चना से पूर्व मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। पूरी मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मंदिर के चारों ओर से एसएसवी और जिला पुलिस बल के पदाधिकारी की तैनाती की गई थी।

विज़ुअल:-

इंट्रो:– सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में अंतरराष्ट्रीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का किया उद्घाटन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!