कोटा ग्रामीण
मुकेश गोस्वामी की विशेष रिपोर्ट
👉 पशु पालकों को सता रही है पशुओं के पालन पोषण की चिंता, गौशालाओं में भी भूसे की किल्लत बुडादित थानाधिकारी को सौंपा भूसे की कालाबाजारी को रोकने के लिए ज्ञापन
एंकर> खबर आपको बता दें
कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र में आने वाले बूढ़ादीत क्षेत्र में इन दिनों पशुपालकों को साल भर के लिए पशुओं के चारे की व्यवस्था करने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार चारे के भाव चार गुने हो गए हैं।
पशुओं के चारे को ओवरलोड वाहनों में भरकर पड़ोसी राज्यों में भेजा जा रहा है इसके बदले उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है। वहीं क्षेत्र के पशुपालकों ने साल भर का चारा इकट्ठा करने में असमर्थथा जता दी है। गरीब पशुपालक इतनी मोटी रकम एक साथ नहीं दे सकते अभी सीजन में यह हाल है तो आगे क्या होगा। मजबूरन गरीब पशुपालकों को अपने पशुओं को या तो बेचना पड़ेगा या दूर जंगल में जाकर छोड़ना पड़ेगा।
आपको बता दें
श्री सीताराम गोशाला समिति मंडावरा ने किया भूसे की कालाबाजारी का विरोध, थाना अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन
सुल्तानपुर क्षेत्र के मंडावरा कस्बे की श्री सीताराम गौ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भूसे की कालाबाजारी व भारी मात्रा में स्टॉक करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एएसआई राम कल्याण गुर्जर को थाना अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मंडावरा कस्बे के खेतों में कुछ व्यक्तियों द्वारा भूसे का स्टॉक कर रखा है व बाहरी व्यक्तियों को अधिक दामों में बेचा जा रहा है। गौशाला व स्थानीय निवासियों से भूसा डालने की एवज मे मोटी रकम की डिमांड की जा रही है।
चारे की कालाबाजारी के कारण जो दानदाता गौशालाओं में प्रतिवर्ष एक- दो ट्रॉली चारे का दान किया करते थे वह भी इतनी मोटी राशि देने में असमर्थता जता रहे हैं जिससे गौशालाओं को चारे की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। भूसे की कालाबाजारी को रोकने के लिए बुडादीत थानाधिकारी के नाम दिया ज्ञापन भूसे के ओवरलोड परिवहन से चौराहों पर लगते हैं जाम, हो सकते हैं बड़े हादसे
बड़ोद कस्बे के मुख्य चौराहे पर भूसे के ओवरलोड ट्रॉलीयो व पिकअप के आवागमन से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।