स्कूली बच्चों ने की पुलिस थाने विजिट।
बयाना- जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश के बाद सोमवार को पुलिस थाने पहुंचे स्कूली बच्चों ने पुलिस कार्यप्रणाली और पुलिस थाने में स्थित एचएम कार्यालय माल खाना एसएचओ कार्यालय कंप्यूटर रूम आदि को देख लिया। पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के बाद स्कूली बच्चों को पुलिस कार्यालय का विजिट कराया उसके बाद पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों से भी संवाद कराया। स्कूली बच्चों ने पुलिस कार्य को लेकर भी पुलिस कर्मियों उसके जानकारी हासिल की। इस दौरान पुलिस कोतवाली पहुंचे इन बच्चों ने पुलिस कार्य को लेकर काफी खुशी जाहिर की।