पांडू पंचायत से श्रीमती शोभा देवी 5 मई को भरेंगी अपना नॉमिनेशन फॉर्म
पाण्डु से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
झारखण्ड पलामू :- पलामू जिला अंतर्गत पाण्डु पंचायत से भावी मुखिया प्रत्याशी श्रीमती शोभा देवी पांच मई को करेंगी अपना नामांकन. ज्ञात हो कि श्रीमती शोभा देवी समाजसेवी श्री उपेंद्र सिंह की पत्नी है जो पूर्व में भी मुखिया के पद पर रहते हुए एक बार पाण्डु वासियों को सेवा दे चुकी है. सरल स्वभाव एवं पाण्डु पंचायत वासियों के चहेते भावी मुखिया प्रत्याशी श्रीमती शोभा देवी ने अपने पंचायत वासियों से अपने नामांकन में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होने का आग्रह की है. जात-पात से ऊपर उठकर हर वर्ग के लोगों को सेवा दे सकूं, इसके लिए जनता की ताकत की आवश्यकता है. जनता ही सर्वोपरि है जनता हमारी हाथों को मजबूत करें ताकि पांडू पंचायत वासियों का कोई भी काम अधूरा ना रहे.