जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की
ग्राम की समस्याओं के निस्तारण का दिलाया भरोसा
भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने महलपुरचूरा में अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर दो पक्षों में हुई घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए बुधवार को गांव महलपुरचूरा पहुंचकर दोनों पक्षों की आपसी समझाईश कर आपसी सौहार्द एवं भाईचारा कायम रखने की अपील की।
जिला कलक्टर रंजन ने दोनों पक्षों के शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह करते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा फैलने वाली अफवाहों सेे सावधान रहकर आपसी सामंजस्य एवं समन्वय के साथ पूर्व की भांति सामाजिक सद्भाव के साथ एक-दूसरे के सुख-दुःख मेें भागीदारी रखें। जिला कलक्टर से ग्रामवासियों ने ग्राम में सामुदायिक भवन बनवाने, गांव के विद्यालय के कच्चे रास्ते का पक्का निर्माण कराने एवं गांव की पोखर का विकास कराकर सौन्र्दयकरण कराने की बात कही। जिला कलक्टर ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए और ग्रामीणों को समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने ग्रामवासियों से कहा कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त जाप्ता तैनात कर दिया गया है। वह भयमुक्त होकर दैनिक क्रियाकलापों को करें तथा किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा फैलाई गई अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा घटना की जाँच कायमवाद के आधार पर कराई जा रही है और दोषी व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने शांति व्यवस्था कायम रखने का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि रुदावल थाना क्षेत्र के गांव महलपुर चूरा में अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर ग्राम के दो पक्षों में मारपीट एवं आगजनी की घटना होने के कारण ग्रामीणों में भय व्याप्त था। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा इस मामले में गंभीरता को देखते हुए मौके पर जाकर आपसी समझाईश के माध्यम से प्रकरण का निस्तारण कराया।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी रूपवास राजीव शर्मा, एएसपी राजेन्द्र वर्मा, रूपवास थाना प्रभारी भोजाराम, गढीबाजना थाना प्रभारी महेन्द्र शर्मा के अलावा रुदावल थाना पुलिस व क्यूआरटी टीम के अलावा दोनों ही समाज के लोग मौजूद रहे।