बीएसएफ जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार,
सा.नि.वि मंत्री भजनलाल ने परिजनों को बंधाया ढांढस
भरतपुर, । पंचायत समिति सेवर के गांव धानोता निवासी बीएसएफ जवान विजेंद्र सिंह की गत दिन ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मृत्यु हो जाने के कारण राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव धानोता में अंत्येष्टि की गई।
जब जवान विजेंद्र सिंह का शव बुधवार को प्रातः 10 बजे पैतृक गांव पहुंचा तो गांव में शोक की लहर छा गई। जवान विजेंद्र सिंह के शव पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव, बीएसएफ अधिकारी राकेश शर्मा, एडीएम सिटी रघुनाथ, एसडीएम देवेन्द्र परमार ने पुष्प चक्र अर्पित किए। जवान को उनके पुत्र हेमेन्द्र अरविंद ने मुखाग्नि दी। इससे पूर्व जवान के शव के साथ पहुंचे बीएसएफ के जवानों ने तीन चक्र फायरिंग कर सलामी दी। सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह की शव यात्रा के दौरान भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणजनों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, विजेंद्र तेरा नाम रहेेगा’ के नारे लगाए।
बीएसएफ अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि विजेंद्र सिंह बीएसएफ की 154वीं बटालियन में एएसआई के पद पर राजस्थान की जैसलमेर-पाकिस्तान सीमा पर तैनात था जिसकी 18 अप्रेल को ड्यूटी के दौरान तबियत अचानक खराब हो जाने पर विजेन्द्र को श्रीजवाहर चिकित्सालय जैसलमेर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान जवान की मौत हो गई। 19 अप्रैल को पोस्टमार्टम के पश्चात 20 अप्रैल को जवान के शव को पैतृक गांव लाया गया। जहां मुखाग्नि के दौरान आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से जवान को आखिरी विदाई दी। वहीं उपखंड अधिकारी देवेन्द्र परमार ने बताया कि धानौता निवासी जवान की मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन ने मौके पर पहुंच व्यवस्थाएं संभाली। मृतक विजेंद्र के परिवार में मां सावित्री देवी, पत्नी पूनम अरविंद, चार पुत्रियां व एक पुत्र हेमेंद्र अरविंद है।