पेड़ की डाल की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । स्थानीय कोतवाली अंतर्गत गोपालपुर मडगुड़ा निवासी एक व्यक्ति पेड़ की डाल के चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्नर निषाद पुत्र ज्वाला निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी मडगुड़ा,गोपालपुर एक लिप्टस का पेड़ खरीदकर काटने लगा और जब पेड़ काटकर खाली हुआ तो वह पेड़ से नीचे उतरा तभी एक बड़ा डाल जो उसी पेड़ पर लटका था जो नीचे कार्य कर रहे चन्नर निषाद के पीठ पर आ गिरा और जिससे वह अचेत हो गया। घायलावस्था में स्थानीयों ने उसे जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टन के लिए भेज दिया ।मृतक के परिजनों को जब यह सूचना मिली तो कोहराम मच गया ।