विकास भूल जाइए हेमंत जी सिर्फ बिजली और पानी ही दे दीजिए : निपु
रांची जिले के जाने-माने समाजसेवी एवं नशा मुक्त झारखंड के एक दशक से अगुवाई करने वाले निपु सिंह ने हेमंत सरकार से अनुरोध किया कि आप विकास को भूल जाइए और बिजली और पानी ही 24 घंटा दे दीजिए उसी को आपका विकास समझा जाएगा |
श्री सिंह ने कहा कि बिजली और पानी के चलते राज्य के जनता में आक्रोश है सही समय पर न बिजली आ रही है न पानी और कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है सरकार को 72 घंटा के अंदर बिजली पानी में सुधार करना होगा नहीं तो ईमानदारी पूर्वक मुख्यमंत्री जी इस्तीफा सौंप दें श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि जब सरकार बिजली और पानी देने में असमर्थ है तो उसको गद्दी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है और कहा कि भ्रष्टाचार, अपराध और अवैध रूप से शराब का विक्री पर कोई लगाम नहीं है यह सरकार से बहुत ही उम्मीद थी लेकिन यह उम्मीद पर खड़ा नहीं उतर पाई श्री सिंह ने कहा कम से कम हेमंत सरकार बिजली और पानी का 24 घंटा व्यवस्था कर दे बाकी विकास का कोई जरूरत नहीं है क्योंकि गर्मी का मौसम है बिजली और पानी दोनों ही जरूरी है और यह दोनों के बिना जिंदगी अधूरा है |