बिजली कटौती एवं आंख मिचौली से लोगो मे भारी आक्रोश। व्यापार संगठन ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

बिग ब्रेकिंग

बिजली कटौती एवं आंख मिचौली से लोगो मे भारी आक्रोश।
व्यापार संगठन ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

बाँदा। बिजली कटौती एवं आंख मिचौली से लोगो का दिन का चैन रात की नींद छिन गयी है। जिससे उपभोक्ताओं समेत नगर एवं क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। राष्ट्रीय जन उद्योग ब्यापार संगठन बबेरु ने ज्ञापन सौंपकर बिजली की कटौती एवं आंख मिचौली बंद कराए जाने की मांग की है।

आसमान से बरस रही आग की भीषण गर्मी ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है। उधर बिद्युत विभाग दिन हो रात को कटौती एवं आंख मिचौली का खेल खेलने की हदे पार कर दी है। रात को 10- 10 मिनट में बिजली का आने जाने का खेल बदस्तूर जारी रहता है। इस भीषण गर्मी में छोटे छोटे बच्चे किलकारियां मार कर जब रोते बिलखते है तो घर वाले कपड़ा एवं पंखा डुलाते औऱ कहते है कि सो जा बिजली आने वाली है। लेकिन निर्दयी बिजली का रात भर आने जाने का सिलसिला जारी रहता है। जिसकी वजह से लोगों की रात की नींद गायब और दिन में भी यही हालात रहने की वजह से दिन का चैन भी छिन जाता है। पेयजल की सप्लाई बाधित होने से औऱ संकट झेलना पड़ रहा है। बिजली की कटौती एवं आंख मिचौली की समस्या चुनाव सम्पन्न होने के बाद से बनी हुई है। किसी राजनीतिक दल के नेताओ ने आवाज उठाने का साहस नही जुटा पाए। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने कस्बा बबेरु एवं क्षेत्र की बिजली समस्या से तंग आकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। व्यापार संगठन के पदाधिकारियो ने बताया कि बिजली की कटौती एवं आंख मिचौली बिद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही से की जा रही है। जबकि सरकार नगर को 20 घंटे एवं ग्रामीण को 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के आदेश है। बिजली कटौती से व्यापारियों का व्यवसाय में भी असर पड़ रहा है। बबेरु कस्बा और ग्रामीण इलाकों में बिजली की विकराल समस्या है जिससे आये दिन लोग बीमार हो रहे है। उपजिलाधिकारी ने बिद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर सुचारू रूप से 20 घंटे बिजली की सप्लाई दिए जाने का भरोसा दिया है। इस दौरान श्रीराम गुप्ता तहसील अध्यक्ष, सुधीर अग्रहरि नगर अध्यक्ष, राजेश साहू जिला मंत्री, अखिलेश पाल नगर उपाध्यक्ष, नरेंद्र गुप्ता मन्ना कोषाध्यक्ष, राजेश गुप्ता, कामता सोनी, कुलदीप नामदेव, श्रीकृष्ण गुप्ता, शिवप्रकाश मालिक, मुन्नीलाल गुप्ता, रामप्रसाद सोनी, विष्णु गुप्ता आदि पदाधिकारियो ने बिजली कटौती बंद किये जाने की मांग की साथ ही आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

बाँदा जिला संवाददाता R9 भारत से शिवविलाश शर्मा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!