राज्य सरकार के विरोध में भाजयुमो का हस्ताक्षर अभियान
राजस्थान सरकार द्वारा भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता के विरोध में और बेरोज़गारी भत्ते की माँग को लेकर हस्ताक्षर अभियान का धौलपुर के सैपऊ मंडल पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश बघेला ,जिला महामंत्री राहुल जाट द्वारा आरंभ किया गया जिला उपाध्यक्ष बृजेश बघेला ने बताया कि प्रदेश की जनता राज्य की कांग्रेस सरकार से अब उठ चुकी है युवाओं के लिए किए गए चुनावी वादों को अभी तक पूरा नहीं किया गया और बताया कि भाजयुमो द्वारा युवाओं के लिए वादों को पूरा कराने के लिए युवा मोर्चा बेरोजगारी भत्ता को चालू करने एवं परीक्षा में हो रही धांधलेवाजी जी को रोकने के लिये प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है
जिला महामंत्री आजाद ने बताया कि धौलपुर जिले से 1 लाख हस्ताक्षर का लक्ष्य लिया गया है इस कार्यक्रम में भाजयुमो के कार्यकर्ता एवं अन्य लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं इस मौके पर हाकिम लोधा मयंक चौधरी शेरा बघेल गौरव बघेल नितिन गौड सुनील कोहली रवि माहौर मनजीत सोनिया जीतू कुशवाह सनी सोनिया रोहित बघेल सूरज सक्सेना आदि भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोर्टर रोहित पाराशर सैपऊ