R9 भारत से रामाशीष कुमार रिपोर्ट पाटन पलामू
पाटन प्रखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नाम निर्देशन प्रक्रिया के दिन शुक्रवार को पाटन प्रखंड के रुदीहीह पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी नागेन्द्र प्रसाद ने पूरे अपने समर्थन के साथ जिला अनुमंडल पदाधिकारी डालटेनगंज सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंच कर नामांकन पर्चा दाखिल किए।नामांकन के बाद नागेन्द्र प्रसाद ने बताया की उन्हें पूरे पंचायत क्षेत्र के सम्मानित सभी वर्ग के जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है ,पंचायत की जनता का उत्साह से सेवा का मौका देने का मन बना लिया है।और बताए।की पंचायत के विकास के खातिर हम हर समय हम आपके साथ है मौके पर उपस्थित देवेन्द्र महेता विपिन कुमार भुईया गोपाल प्रसाद विनय चोहान रंजीत चौहान नशिम खान संजीत चौहान अवधेस गोस्वामी तेतर मोची संजय महेता पापु भुइया सहित काफी सख्या में लोग रहे!