R9 भारत से रामाशीष कुमार रिपोर्ट पाटन पलामू
पाटन प्रखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नाम निर्देशन प्रक्रिया के दिन शुक्रवार को पाटन प्रखंड के रूदीडीह पंचायत से पंचायत मुखिया पद से प्रत्याशी पिंकी विश्वकर्मा ने पूरे अपने समर्थन के साथ अनुमंडल पदाधिकारी पाटन सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंच कर नामांकन पर्चा दाखिल की।नामांकन के बाद श्रीमती पिंकी विश्वकर्मा ने कही की उन्हें पूरे पंचायत क्षेत्र के सम्मानित सभी वर्ग के जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है ,पंचायत की जनता का उत्साह से सेवा का मौका देने का मन बना लिया है।और उन्होंने बोला वो अपने पंचायत को विकास की ओर ले जाएगी।इस मौके पर उपस्थित सुनंदा देवी,नीलम कुमारी, रेनू देवी,और साथ में शिव शंकर मेहता सहित काफी संख्या में लोग रहे