शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में विश्व पुस्तक तथा कॉपीराइट दिवस का आयोजन किया गया
लोकेशन दामजीपुरा
संवाददाता इदरीश विरानी
शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में विश्व पुस्तक तथा कॉपीराइट दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन ग्रंथपाल पवन कुमार खटीक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्राचार्य श्री आशीष सिंह तोमर एवं द्वितीय वक्ता डॉ नितिन बातव ने कॉपीराइट के बारे में जानकारी दी है । डॉ शोभाराम सोलंकी द्वारा पुस्तकों का जीवन में महत्व बताया है। डॉ भावना पारखे द्वारा एक सफल व्यक्ति के जीवन में पुस्तकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है एवं डॉ बबीता राय के द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में लेख राम दरसिमा , डॉ अशा कनेल , गेंदा लाल प्रजापति , दसरू यदुवंशी उपस्थित थे।