आज श्री मुक्तसर साहब के बल्लमगढ़ रोड पर ट्रेन के फाटक नज़दीक एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने साथ दर्दनाक मौत हो गई मृतक की पहचान बिट्टू कुमार निवासी गोन्याना रोड गली नंबर 6के तौर पर हुई है।

जानकारी मुताबिक पता लगा बिट्टू कुमार अपने काम के लिए जा रहा था और अपने फ़ोन और किसी के साथ बात कर रहा था कि रिवाड़ी से फाजिल्का जा रही पैसेंजर ट्रेनों की लपेट में आज्ञा जिस के साथ उस की दर्दनाक मौत हो गई रेलवे पुलिस की तरफ से मौके पर पहुँच कर लाश को कब्ज़े में ले कर तफतीश शुरू कर दी।
बूटा सिंह श्री मुक्तसर साहब