समस्तीपुर/बिहार
लोकेशन:- समस्तीपुर/विद्यापतिनगर
स्लग:-
पीपल की टहनी सिर पर गिरने से मजदूर की मौत,मृतक के घर मचा कोहराम
खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहाँ थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़सिसई पंचायत में बलान नदी के किनारे सामुदायिक भवन के पास अवस्थित पीपल के वृक्ष के नीचे छांव में आराम कर रहे लोगों के बीच उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब पीपल की एक मोटी टहनी टूट कर गिर पड़ी। इस घटना में एक मजदूर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गढ़सिसई पंचायत के वार्ड संख्या- 4 निवासी सियाशरण केवट के पुत्र मदन केवट (28) के रूप में की गई है। वहीं एक अन्य युवक स्वर्गीय नथुनी केवट के पुत्र बैजनाथ केवट (61)वर्ष जख्मी हो गया। जिसका इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है की गढ़सिसई पंचायत के सामुदायिक भवन के पास बलान नदी के किनारे अवस्थित पीपल के वृक्ष के नीचे आठ-दस लोग छांव में बैठ कर आराम कर रहे थे। तभी अचानक एक मोटी टहनी के टूट कर गिर जाने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। भागने के दौरान वार्ड संख्या – 4 सिया शरण केवट के पुत्र मदन केवट के सिर पर मोट टहनी आ गिरा और मलबे में दब गया। लोगों ने किसी तरह मलबे में से जख्मी मदन को निकाला। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मदन ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी अजय कुमार व थानाध्यक्ष प्रसंजय कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु उसे समस्तीपुर भेजा। उधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों के करुण-कंद्रन से माहौल गमगीन बना हुआ था तो महज 2 दिन पहले एक पुत्री को जन्म देने वाली विधवा पत्नी प्रियंका कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था।मौके पर मुखिया रतन कुमार प्रमुख प्रतिनिधि मनीष यादव, अभिनाश भारद्वाज, नरेश महतो आदि मौजूद रहे
बाईट:- ग्रामीण
बाईट:- ग्रामीण
समस्तीपुर से R9 भारत के लिए रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट