औगासी का पक्का पुल सेतु निगम एवं पीडब्ल्यूडी के आपसी खींचतान की वजह से हो रहा है बिलंब।

बिग ब्रेकिंग
औगासी का पक्का पुल सेतु निगम एवं पीडब्ल्यूडी के आपसी खींचतान की वजह से हो रहा है बिलंब।

बाँदा। सेतु निगम एवं पीडब्ल्यूडी की आपसी खींचतान की वजह से औगासी पक्का पुल चालू होने में बिलंब हो रहा है। डामरीकरण एवं एप्रोच रोड के कार्य में बाधा बना हुआ है।जिला पंचायत के पूर्व संचालन समिति सदस्य ने मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों कों ज्ञापन भेजकर सड़क निर्माण कराकर पुल चालू कराने की मांग की है।
जिला पंचायत पूर्व संचालन समिति सदस्य भाजपा नेता रामप्रकाश साहू ने चित्रकूट धाम मंडल बाँदा आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि बहुप्रतीक्षित औगासी का पक्का पुल बनकर तैयार हो चुका है।अब केवल एप्रोच रोड का कार्य होना अवशेष है। जिसको प्रांतीय खंड लोकनिर्माण विभाग बाँदा द्वारा कराया जाना है। किंतु सेतु निगम की हठधर्मिता की वजह से पुल से पासिंग न देने के कारण रोड़ का काम पूरा नही हो पा रहा है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि आगामी बरसात से पूर्व इसका उदघाट्न नही हो पायेगा। जिससे आमजनमानस में आक्रोश व्याप्त है।
वही बबेरु कस्बे में मुख्य चौराहा से कमासिन रोड व बाँदा रोड़ में बड़े बड़े गड्ढ़े आबादी क्षेत्र में है। जिससे आय दिन दुर्घटनाये होती है। जिसका शिकार ज्यादातर स्कूली बच्चे होते है।

पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता ने बताया कि एप्रोच रोड के काम के लिए हेतु निगम पासिंग नही दे रहा है। जिसकी वजह से सड़क एप्रोच एवं डामरीकरण का कार्य नही हो पा रहा है। बहरहाल इससे प्रतीत हो रहा है की आपसी खींचतान के कारण क्षेत्र के लोगो को यह सौगात मिलने में जानबूझकर देरी की जा रही है। भाजपा नेता मुख्यमंत्री समेत लोकनिर्माण मंत्री को भी ज्ञापन प्रेषित कर बहुप्रतीक्षित औगासी का पक्का पुल अवशेष एप्रोच रोड़ एवं डामरीकरण कराकर शीघ्र उदघाट्न करके चालू कराने की मांग की है।

बाँदा जिला संवाददाता R9 भारत से शिवविलाश शर्मा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!