दुखद सूचना—
आज दिनांक 24.04.2022 को समय करीब 15.30 बजे थाना विन्ध्याचल की पुलिस चौकी अष्टभुजा पर तैनात मुख्य आरक्षी राधेश्याम सिंह यादव(PNO No. 912500357) पुत्र स्व0 हरदेव सिंह यादव मूल निवासी ग्राम हरपुर थाना जमनियां जनपद गाजीपुर, जो नोटिस तामिला/प्रार्थना पत्र ड्यूटी के दौरान अपनी मोटरसाइकिल से क्षेत्र में निकले थे कि ग्राम बिरोही के पास अचानक सड़क पर छुट्टा पशु के आ जाने से बचाव मे अनियंत्रित होकर गिर पड़े । जिन्हे उपचार हेतु जनपदीय चिकित्सालय भिजवाया गया , जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरान्त बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रेफर कर दिया गया । जहां इलाज के दौरान घायल मुख्य आरक्षी उपरोक्त की मृत्यु हो गई । परिजन मौके पर मौजूद है नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। मृतक मुख्य आरक्षी राधेश्याम सिंह यादव उपरोक्त वर्ष 1991 में पुलिस विभाग में नियुक्त हुए थे ।