उपायुक्त सिमडेगा श्री सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला स्थापना -सह- अनुकम्पा समिति की बैठक का आयोजन

REPORT : BASANT KUMAR KASHYAP
LOCATION : SIMDEGA / JHARKHAND

 

ANCHOR : उपायुक्त सिमडेगा श्री सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला स्थापना -सह- अनुकम्पा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। अनुकम्पा समिति से संबंधित छः मामलो पर समीक्षा की गई, वहीं अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति से संबधित मामले की समीक्षा की गई। 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत लिपिक -सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं कनीय अभियन्ताओं की नियुक्ति मामले की समीक्षा क्रम में लिपिक -सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर के रिक्त 17 पदों के विरूद्ध 82 आवेदन प्राप्त हुये है, वहीं कनीय अभियन्ता के रिक्त 18 पद के विरूद्ध 200 आवेदन प्राप्त हुये है। लिखित/दक्षता परीक्षा हेतु मेधा सूची का प्रकाशन जिला के वेबसाईट पर 16 नवम्बर को किया जायेगा। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में औपबंधिक शिक्षिकाओं की नियुक्ति मामले की समीक्षा के क्रम में सहायक रसोईया के रिक्त दो पद एवं पूर्णकालिक शिक्षक/शिक्षिकाओं के रिक्त 4 पदों के बहाली को लेकर चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत हॉस्पीटल अटेंडेंट, सैनेटरी अटेन्डेन्ड सहित कुल 7 रिक्त पदों पर बहाली की जानी है। रोस्टर क्लिेयरेन्स हेतु विभाग को प्रेषित की जा चुकी है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य व्यवस्था अन्तर्गत नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एएनएम एवं जीएनएम नियुक्त कार्य की भी समीक्षा की गई। पेयजल एवं स्वच्छा विभाग अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत डिस्ट्रीक्ट एसबीएम -कम- एसएलडब्लूएम को-ओडिनेटर के रिक्त 01 पद एवं ब्लॉक वाश को-ओडीनेटर के रिक्त 02 पदों के बहाली प्रक्रिया की भी उपायुक्त ने समीक्षा की। जल जीवन मिशन अन्तर्गत एमआईएस को-ओडिनेटर के रिक्त 01 पद एवं आईईसी को-ओडिनेटर के रिक्त 01 पद पर नियुक्ति की कार्रवाई की जा रही है। बाल संरक्षण गृह के रिक्त 4 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया 17 नवम्बर से प्रारंभ करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने आत्मा कार्यालय अन्तर्गत एटीएम की नियुक्ति, जिला खेल कार्यालय में 01 लिपिक की प्रतिनियुक्ति सहित कारणपृच्छा से संबंधित मामले की समीक्षा की साथ हीं लोक सभा, विधान सभा, शहरी स्थानीय निकाय, पंचायत चुनाव के दरम्यान निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति कर्मियों के नक्सली, उग्रवादी हिंसात्मक घटनाओं, दुर्घटनाओं से आकस्मिक मृत्यु से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होने भू-अर्जन एवं भूईंया जाति के लोगों का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत से संबंधित मामले की समीक्षा की। इसके अलावे उन्होने जिला स्थापना एवं अनुकम्पा समिति से संबंधित अन्य मामलो की भी समीक्षा की। उन्होने स्थापना शाखा सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें, साथ हीं ससमय आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। समिति की बैठक में उपविकास आयुक्त, आईटीडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!