दार्जिलिंग:रथखोला के पास एशियन हाईवे -2 पर यात्री वाहक बस के पीछे से ठोकर लगने से मछली लदे पीकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पीकअप वाहन चालक व सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार बुधवार को बिहार से सिलीगुड़ी की ओर आ रही मछली लदी पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर खड़ी एक यात्री बस के पीछे टक्कर मार दी ।
ठोकर में पिकअप वाहन चालक तथा सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन के चालक व सह चालक को तत्काल नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार पश्चात गंभीर से घायल वाहन चालक को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हालांकि बस यात्री बाल बाल बच गया। वहीं दूसरी ओर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन में लदे जिंदा मछली सड़क पर बिखड़ गया। सड़क पर बिखड़े जिंदा मछलियों को काफी संख्या में लोगों को उठा कर ले जाते देखा गया।
उत्तम सिंह कि रिपोर्ट दार्जिलिंग West Bengal