v
बयाना में निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ
बयाना में आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्रमुख विशेषज्ञ चिकित्सकोें सहित स्थानीय चिकित्सक व चिकित्सा एवं स्वास्थ्यकर्मी आदि भी मौजूद रहे। जिन्होंने कैम्प में आए जरूरतमंद मरीजों की निशुल्क जांच परामर्श व उपचार किया और आवश्यक दवाऐ भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.धर्मेन्द्र चौधरी, ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर मानसिंह मीणा ने बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराया गया। और शिविर स्थल पर सभी की सुविधा के लिए छाया पानी व बैठने के र्प्याप्त इंतजाम किए गए।
R9 भारत के लिए बयाना भरतपुर से चुन्नीलाल धाकड़ की रिपोर्ट।