भगवान परशुराम की जयंती समारोह एक ही स्थान पर मनाए: नवीन तिवारी
सामाजिक कार्यकर्ता नवीन तिवारी ने जिले में कार्यरत सभी ब्राह्मण संगठनों से अपील किया है कि भगवान परशुराम की जयंती समारोह एक स्थान पर ही मनाऐं और एक ही शोभायात्रा निकालें।श्री तिवारी ने कहा है कि भगवान परशुराम की जंयती इस वर्ष तीन मई को मनाई जाऐगी।उन्होने कहा कि भगवान परशुराम जयंती समारोह में सभी वर्गों का समावेश हो ऐसा प्रयास सभी ब्राह्मण संगठनों के सक्रिय नेताओं को करना चाहिए।श्री तिवारी ने बताया कि जिले में एक निश्चित स्थान पर जयंती समारोह हो और शोभायात्रा निकले जिसमें सभी ब्राह्मण संगठनो व विभिन्न वर्गों का समावेश हो ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए।उनहोंने कहा कि इसके लिए सभी ब्राह्मण संगठनों को पहल करने की आवश्यकता है कम से कम धार्मिक आयोजन में आपसी सामंजस्य समाज को दिखना चाहिए।उन्होंने वृहद आयोजन करने वाली संगठनों के कर्ताधर्ता से इस पर पहल करने की मांग करते हुए कहा कि अपने आयोजन में सभी ब्राह्मण संगठनों को आमंत्रित करें वहीं समाज में कार्यरत सभी सामाजिक संगठन,धार्मिक संगठन व सभी वर्गों को आमंत्रित करें जिससे सनातनीयों के बीच आपसी एकता बढ़े।ब्राह्मण समाज ने सदैव समाज में मार्गदर्शक की भूमिका निभाई है,वर्तमान परिदृश्य में ब्राह्मण समाज की ओर से आगे बढ़ कर सभी वर्गों को आमंत्रित करते हुए सामाजिक समरसता बढा़ने का प्रयास किया जाना चाहिए।
नीलाम्बर पीताम्बर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट