संस्था में बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण संबंधी विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

28 अप्रैल 2022

खबर मंदसौर से,

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशानिर्देशानुसार तथा श्री प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन में ‘‘अपना घर’’ संस्था में बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण संबंधी विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा उपस्थित अपना घर की बालिकाओं को शिक्षा के अधिकार संबंधी कानून पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जीवन में शिक्षा के महत्व को स्पष्ट किया। साथ ही बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं उनके संरक्षण संबंधी योजना तथा भारतीय संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों की जानकारी दी , साथ ही वर्तमान में बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के संबंध में अपील भी की। श्री बहरावत द्वारा उपस्थित बालिकाओं को ’’लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012’’ के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, अपना घर अधीक्षिका श्रीमती भारती शर्मा, अपना घर संस्था का स्टॉफ श्रीमती वंदना गौड़, श्रीमती हेमलता सोनी, श्री अवधेश कुमार दीक्षित संस्थान की बालिकाएं उपस्थित थी।

R9 भारत के लिए ब्यूरो चीफ हार्दिक हड़पावत मंदसौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!