ओडिशा के केन्दुझर जिला रुगुडीह थाना क्षेत्र अंतगर्त गुवाली पंचायत के गुवाली चौक के निकट स्थित मां तारणी मंदिर की 7 वाँ वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सैकड़ो महिलाओं द्वारा गुवाली बस्ती के नदी से कलश मे जल भरकर लाया गया । मां के दर्शन के लिए भारी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।श्रद्धालुओं में शाम को प्रसाद वितरण भी किया गया।
ओडिशा के केन्दुझर जिला बड़बिल से सज्जाद आलम की रिपोर्ट R9 भारत।