नव विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मामले को लेकर स्थानीय पुलिस कर रही है जांच पड़ताल
बालूमाथ ! बालूमाथ थानान्तर्गत अमरवाडीह गांव में 25 वर्षीय विवाहित महिला ने आपसी विवाद में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली! घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतिका सपना कुमारी पति अरविंद मिस्त्री ने मंगलवार अहले सुबह घर के छप्पर मे लगे लकड़ी पर दुपट्टा फंसा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली! घटना के बारे में जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र महतो के निर्देशानुसार बारियातू के टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गए हैं ! जानकारी के अनुसार युवती का शादी वर्ष 24 अप्रैल 2021 को हुई थी ! इसका मायके थाना क्षेत्र के मारंगलोईया है!इधर घटना के बाद मृत युवती के मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना करने का आरोप लगा रहे हैं! वहीं इस घटना के बाद से आसपास के इलाकों में सनसनी का माहौल है, और गांव में मातम छाया हुआ है!