पटना बिहटा से राकेश कुमार बिहटा की रिपोर्ट
पटना से सटे बिहटा में रमजान एवं ईद को लेकर बिहटा नगर परिषद के भावी अध्यक्ष उम्मीदवार रंजीत यादव द्वारा सेवई एवं दूध का वितरण किया गया जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम भाई और बहन आकर दूध और सेवई ले गए ,वह रंजीत यादव ने कहा कि रमजान एक पाक महीना माना जाता है, और ईद आने वाला है इसी को लेकर मैंने आज मुस्लिम भाइयों के लिए दूध एवं सेवाई का वितरण किया है एवं सभी से आग्रह किया कि रमजान एवं ईद अच्छे से मनाएं।