शिव मंदिर में दो ट्रकों की टक्कर में ट्रक चालक घायल हो गया

सिलीगुड़ी :- शिव मंदिर में दो ट्रकों की टक्कर में ट्रक चालक घायल हो गया । घायल ट्रक चालक का नाम खुर्शीद आलम है । वह ठाकुरगंज का निवासी है ।

बताया गया है कि शुक्रवार को शिव मंदिर में कोल्ड ड्रिंक से लदा एक ट्रक सड़क पर खड़ा था । तभी अनियंत्रित होकर एक ईंटों से लदा ट्रक ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी । जिसके चलते ईंटों से लदा ट्रक का चालक ड्राइविंग सीट पर फंस गया । खबर मिलते ही माटीगाड़ा पुलिस और बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड कर्मी मौके पर पहुंचे । माटीगाड़ा दमकल विभाग और पुलिस की मदद से ट्रक चालक को बाहर निकालकर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया । पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को बाहर निकालने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है ।

आली रेजा,सिलीगुड़ी,दार्जिलिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!