थाना कुरावर में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही जारी

थाना कुरावर में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही जारी
कुरावर पुलिस टीम ने दबिश देकर एक आरोपी से 12,000/-रु कीमत की 60 लीटर अबैध शराब एवं 1,20,000 रुपये कीमत की बजाज पल्सर मोटर सायकल की जप्त
अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश हैं वहीं लगातार अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना कुरावर की पुलिस टीम ने भी आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से अवैध शराब व मोटर साईकल जप्त की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर0एस0शक्तावत एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30/04/2022 को कार्यवाही करते हुए ग्रामीण बैंक के सामने ग्राम झाडल से आरोपी मनीष चौहान कंजर उम्र 21 साल निवासी नई दिल्ली थाना नरसिंहगढ़ के कब्जे से 2 केनो में भरी कुल 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती ₹12,000/- एवं बिना नंबर की लाल, काली सिल्वर कलर की बजाज पल्सर मोटर साईकल कीमती 1,20,000 रुपए को विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 193/22 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरावर निरीक्षक आर0एस0शक्तावत, सउनि पी0एल0उइके, प्रधान आरक्षक प्रदीप वैरागी, राजेश यादव, आरक्षक मुकेश मीना, जगदीश चंद्रवंशी सैनिक मोहन शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!