मझौलिया पश्चिम चंपारण से संवाददाता मनीष कुमार की रिपोर्ट।
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सरिसवा पंचायत वार्ड नंबर 8 में अपने घर के मोटर की लाइन जोड़ते समय स्वर्गीय सोहन पासवान के पुत्र रघुनंदन पासवान की मौत हो गई है। बताया जाता है कि नवनिर्माण घर में पानी पटाने के लिए मोटर की लाइन दे रहे थे। जिस दौरान बिजली के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है। वहीं परिजनों ने बताया महज सात रोज बाद मृतक रघुनंदन पासवान के बड़े पुत्र विकास की थी शादी। जहां खुशी का माहौल था । इस घटना को लेकर पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों के चित्रकार से पूरा आलम शोकाकुल और गमगीन हो गया। यहां तक उनके परिजनों के चित्रकार से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। पंचायत में पुरा आलम इस घटना से गमगीन हो चुका है ।बड़े पुत्र विकास का और मां का रो रो कर बुरा हाल है।