बिजली कटौती:सजाग नागरिकों ने विद्युत केंद्र में जड़ा ताला |

ओडिशा प्रदेश सुबर्णपुर जिल्ले बिनका क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती जारी है। तीन दिन पूर्व बिनका के सजाग नागरिकों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसका विभाग के कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हुआ। सोमबार नागरिकों ने बिनका विद्युत केंद्र पर ताला जड़ दिया। सूचना पर पुलिस व बिजली बिभाग एसडीओ मौके पर पहुंचे। बिजली सप्लाई का आश्वासन मिलने पर तीन घंटे बाद ताला खोला गया ।

क्षेत्र में कई दिनों से भीषण गर्मी बिजली संकट गहरा हुआ है। बिजली न मिलने से फसलें सूख रही हैं। कम वोल्टेज से उपभोक्ता जूझ रहे हैं। रात 12बजे में अनिर्धिस्ट समय तक बिजली कटौती हो रही है | जिसके बजह से बिनका इलाके में आपराधिक गति बिधियाँ फूल फल रहें हैं | देर रात में आसानी से अपराधी अपना आपराधिक काम को अंजाम दे रहे हैं | इस सभी समस्या का एक ही हल, बिजली कटौती बंद किया जाये जिसको लेके सजाग नागरिकों ने अपने हट पर अड़े रहें | बाद मे एसडीओ रश्मि रंजन जेना ने बिजली कौटती समस्या हल करने के लिये सजाग नागरिकों से दो दिन की मुहलत मांगी | सजाग नागरिकों ने इसमें हाँ भरी और फिर आश्वासन मिलने के बाद ताला खोल दिया।ओडिशा प्रदेश सुबर्णपुर से बिप्लब रंजन दाश की रिपोर्ट R9bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!