मनातू में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य कलशयात्रा

मनातू में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य कलशयात्रा

मनातू : G/134 सीआरपीएफ कैम्प मनातू में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हेतु वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भब्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में विधायक डॉ शशिभूषण मेहता व समाजसेवी रामदास साहू शामिल हुए।कलशयात्रा में सीआरपीएफ द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।सीआरपीएफ के जवान डॉग स्क्वायड सहित अन्य उपकरणों से पूरे रास्ते में सड़क जांचते देखे गए।जलयात्रा सीआरपीएफ कैम्प से निकलकर बगल में कुछ ही दूरी पर बह रहे नाले (छोटी नदी) तक पहुँची। वहाँ से पूजन-अर्चन के बाद यज्ञशाला में विधिविधान से भगवान को स्थापित किया गया।इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट शशिकांत कुमार ने बताया कि मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने हेतु यह तीन दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।इस कैम्प में पूजन अर्चन हेतु मंदिर नही था इससे हम जवानों को पूजा अर्चना करने में दिक्कत होता था।भगवान भोलेनाथ सभी के सहायक और मनोकामना पूरा करने वाले देव है।इन्ही की कृपा से हम फौजी घोर नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में भी सुरक्षित रहते है।यज्ञ में मुख्य यजमान सहायक कमांडेंट शशिकांत कुमार सपरिवार के साथ साथ ए एस आई सुबोध कुमार यादव, Asiविजय कुमार सिंह, Inspडोंगर सिंह, asi बिनोद कुमार,si अभिनव यादव,कृष्णमुरारी सिंह,केके पांडेय,पवन कुमार सिंह,अतुल बिजय सिंह,पुष्पेन्द्र कुमार ,कमेश यादव,बाल्मीकि सिंह सहित काफी संख्या में सीआरपीएफ जवानों सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

मनातू से प्रेम कुमार का रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!