विद्युत कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं अपने कार्यों का निर्वाहन

जिला मुख्यालय रायगढ़ से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विद्युत विभाग के 33 केवी के बने कुकुर दा सब स्टेशन मैं पदस्थ कर्मचारियों की इन दिनों जितनी तारीफ की जाए कम है मौसम चाहे ठंड बरसात या वर्तमान में आग उगलती भीषण गर्मी का हो हर मौसम में विद्युत कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वाहन करते नहीं थकते इन कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के कारण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता अपने घरों में चैन की सांस ले पाते हैं
कुकुर दा सब स्टेशन में पदस्थ कर्मचारी लाइनमैन हीरालाल पटेल आज अपने साथी कर्मचारियों यशवंत विनोद मुक्ति नीरज तुलसी के साथ मिलकर मेंटेनेंस कार्य के बारे में बताया,
लाइनमैन पटेल ने बताया जब भी मौसम खराब होता है क्षेत्र में विद्युत सप्लाई की मुख्य सर्विस लाइन जो शहर गांव की बस्तियों एवं जंगली इलाकों से विद्युत पोल के माध्यम से सब स्टेशन तक आने वाली सर्विस लाइन के आसपास बड़े विशाल वृक्षों का होना भी पाया जाता है जिसकी डालिया आंधी तूफान के कारण टूट कर सर्विस लाइन पर आ गिरती है जीस से शॉर्ट सर्किट होता है और स्टेशनों में लगे भारी ट्रांसफार्मर और विद्युत उपकरणों में बड़े नुकसान के कारण विद्युत उपभोक्ता विद्युत सप्लाई से वंचित हो जाते हैं और विद्युत बंद होने से उपभोक्ता गण को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है क्योंकि विद्युत उपकरणों के सुधार कार्य मे अच्छा खासा वक्त लग जाता है इसी समस्या से निपटने के लिए कुकुर दा सब स्टेशन के विद्युत कर्मचारी समस्याओं को दूर करने क्षेत्र में मेंटेनेंस का कार्य बहुत जोरों से कर रहे हैं छत्रिय विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत कर्मचारियों के इस कार्य को बहुत ही सराहनीय बताया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!