कन्नौज से अमित मिश्रा की खास रिपोर्ट
प्राथमिक विद्यालय टिड़ियापुर, कन्नौज में शिविर लगाकर विधिक साक्षरता का दिया संदेश कि डीसीया जागरूक
आज प्राथमिक विद्यालय टिड़ियापुर, कन्नौज में राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, आयोजन में श्रीमती नितिका राजन जिला विधिक सचिव, संगीता श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश, एवं नायब तहसीलदार ने गांव के लोगों और महिलाओं के अधिकारों और दायित्वों को समझाया, और महिला हेल्प लाइन , श्रमिक हेल्प लाइन आदि के बारे में गहन जानकारी दी, शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान भूगैतापुर श्री कप्तान सिंह चौहान, द्वारा किया गया , सेक्रेटरी श्री सुधीर मिश्रा , कानूनगो, लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) कन्नौज, के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह भदौरिया कार्यक्रम में मौजूद रहे उन्होंने गांव के लोगों को सदैव सहयोग हेतु आश्वाशन दिया और कहा आगे से आपके हित और अधिकारों की जानकारी स्कूल स्तर पर भी दी जायेगी। आप किसी भी जानकारी के लिए स्कूल के अध्यापकों से सहयोग ले सकते हैं और बेटा बेटियों में बिना भेद भाव किए सबको समान शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान कप्तान सिंह, अमित कुमार सहायक अध्यापक, सुधीर कुमार मिश्रा सचिव, योगेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, राम सनेही, राकेश, आलोक, सुघर सिंह, पिंटू, पप्पू, एवं तमाम गांव की महिला, पुरुष एवं ग्रामवासी उपस्थिति रहे।सचिव जिला न्यायाधीश कन्नौज नितिका राजन
नायब तहसीलदार श्री भूपेंद्र सिंह
कानून गो श्री अरूण तिवारी
प्रधान जी श्री कप्तान सिंह चौहान,
सचिव श्री सुधीर कुमार मिश्रा
लेखपाल श्री अजय कुमार
लेखपाल श्री गौरव भदौरिया
लेखपाल श्री आशीष यादव
लेखपाल श्री रामबरन