जवान शहीद के घर पहुंच बीजेपी नेता डॉ.मनीष रंजन दी सांत्वना।

एंकर—◆ रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल के काराकाट विधानसभा क्षेत्र के गोड़ारी नगर पंचायत के चिल्हा गांव निवासी शहीद जवान रामधन पासवान के परिजनों से मिल भजपा नेता सह भजपा प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ महामंत्री व वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने उन्हें ढाढ़स दिलाया। जहां परिजनों से मिलते हुए उन्होंने शहीद की पत्नी उर्मिला देवी, बेटी- रूही , रिया , 10 वर्षीय बेटा स्नैय कुमार सहित उनके भाईयों से मिल बताया कि यह देश के लिए बहुत गर्व की बात होती की किसी पिता का पुत्र भारत माता की रक्षा हेतु शहीद होते हैं। जिन्हे पूरे देश को उनपर गर्व होता है। क्योंकि आज वीर सपूत जवान ही देश की रक्षा करने वाले मुख्य प्रहरी होते हैं।

जिनके बदौलत आज पूरा भारतवर्ष सकून की नींद सोता है। परिजनों ने बताया कि शहीद जवान रामधन पासवान 1995 ई० में सेना ज्वाइन किये थे। जो वर्तमान में 452 आर्ट लरी रेजिमेंट अलवर राजस्थान में सूबेदार पद पर कार्यरत थे। जिनकी कुछ समय से तबीयत खराब थी। जिनका 3 मई को राजस्थान के आर्मी अस्पताल में ईलाज के क्रम में मौत हो गई। जिनकी खबर सुनते ही परिजनों सहित गांवों में मातम छा गई थी। शहीद जवान पांच भाइयों में तीसरे स्थान पर थे। जिन्हें दो बेटी व एक बेटा है। दूसरी तरफ काराकाट विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी भाजपा नेता डॉ० मनीष रंजन ने भावविभोर हो बताया कि शहीद परिवार के सुख दुख में हमेशा भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी। इस मौके पर भजपा प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह , महामंत्री रमाशंकर सिंह , प्रवक्ता भीम पांडे , दिनेश सिंह , विनोद सिंह , मनोज कुमार , विकेक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

विजुअल—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!