राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ ने जीते 13 मेडल
जिला बिलासपुर के लूहनु मैदान में हुई लड़के व लड़कियों की जिला स्तरीय अथलिटक परिस्पर्धा में हटवाड़ स्कूल के बच्चों फिर से छाये।पाठशाला के बरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अनिल सोनी,ओर अजय कुमार ने बताया कि पलक शर्मा 60 मीटर दौड़ में गोल्ड,पलक ठाकुर 60 मीटर दौड़ में सिल्बर, नेहा 2000 मीटर दौड़ में गोल्ड,पलक ठाकुर 200 मीटर दौड़ में सिल्बर,पलक शर्मा ने 600 मीटर दौड़ में सिल्बर,दिव्य शर्मा 400 मीटर दौड़ में
सिल्बर,प्रियंका ने 100 मीटर दौड़ में सिल्बर,रेशव 200 मीटर दौड़ में सिल्बर,रितिक 400 मीटर में सिल्बर,जैस्मिन ने 60 मीटर दौड़ में
ब्राउन ,भानबी ने 200 मीटर दौड़ में सिल्बर मैडल हासिल कर बच्चो ने पाठशाला का ही नही बल्कि पूरे इलाके का नाम रोशन किया।आज पाठशाला पहुंचने पर प्रधानाचार्य पुष्प लता तथा समस्त स्टाफ ने बच्चो का बधाई दी और उनका स्बागत भी किया। इस दौरान 2 छात्राओं पलक शर्मा और पलक ठाकुर का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।