छत्तीसगढ़ में होगी अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग : कोयला खदान हादसे पर बन रही फिल्म ,लोकेशन की तलाश जारी….रायगढ़ | अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और कोरबा में लोकेशन की तलाश की जा रही है |आपको बता दे की की शूटिंग अक्षय कुमार और परीणीति चोपड़ा सितंबर महीने से छत्तीसगढ़ में शुरू करेंगे इस फिल्म का कथानक वर्ष 19 89 मैं पश्चिम बंगाल स्थित रानीगंज कोयला खदान हादसे के ऊपर बनाया जा रहा है| रायगढ़ और कोरबा में फिल्म के शूटिंग के लिहाज से मुफीद लोकेशन है इस फिल्म के निर्देशक रुस्तम फेम टीनू सुरेश देसाई है इस खतरनाक हादसे में अमृतसर में रहने वाले खदान के चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने बाढ़ में फसे 65 खदान मजदूरों की जान बचाई थी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाएंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ और कोरबा में फिल्म की शूटिंग का लोकेशन ढूंढने के लिए निर्देशक टीनू आनंद और डायरेक्टर आफ फोटोग्राफी असीम मिश्रा के साथ 12 सदस्यों का ग्रुप रायगढ़ और कोरबा में लोकेशन की तलाश कर रहे
R9भारत
ब्यूरो चीफ महेंद्र अग्रवाल
रायगढ़ छत्तीसगढ़