कोटा सुल्तानपुर
सुल्तानपुर निशुल्क विशाल मल्टी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न
एंकर_
सुल्तानपुर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी की प्रेरणा से सुल्तानपुर के श्री गोपाल गौशाला परिसर भौरा रोड पर जननी सोशल वर्क एंड हेल संस्था द्वारा निशुल्क विशाल मल्टी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कोटा के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी और उनसे परामर्श लेने के लिए सुल्तानपुर और आसपास के गांवों के मरीजों की लंबी कतारें लगी लेकिन अपने सुप्रसिद्ध सुपरस्पेशलिटी चिकित्सकों के परामर्श और कैंप की व्यवस्थाओं से निशुल्क जांच और निशुल्क दवा वितरण से लोगों को राहत और सुकून मिला
वी. ओ
संस्था के अध्यक्ष और कार्यक्रम आयोजक डॉ विपिन योगी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा परामर्श लेने के लिए कोटा जाना पड़ता है और जिन चिकित्सकों के नंबर लगाना पढ़ता था, उनकी उपलब्धता से मरीजों को लाभ मिला है जैसे घर बैठे गंगा शिविर में पधारे अति विशिष्ट चिकित्सकों जो एमबीएस अस्पताल, मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय और विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों से आई टीम संस्था के विशेष आग्रह पर यहां पहुंची जिससे मरीजों को चिकित्सा परामर्श के साथ आवश्यक जांचें जिसमें एनीमिया हिमोग्लोबिन,शुगर,बीपी,आंखों और कानों की ऑडियोमेट्री द्वारा जांच का लाभ भी मिला। इसमें सभी प्रकार के रोगों से संबंधित परामर्श दिया गया जिसमें आंखों के लिए 78,मस्तिष्क और तंत्रिका संबंधित बीमारियों के लिए 59, शिशु रोग के लिए 44 बच्चे, सर्जरी-शल्यक्रिया के लिए 57,निसंतानता और स्त्री रोगों के लिए 87, नाक कान गला रोग के लिए 77, मौसमी बीमारियां,पेट रोग के लिए 93 अस्थि रोगों,जोड़ों के संबंधित रोगों के लिए 75, त्वचा के लिए 87,मूत्र रोगों के लिए 47, हृदय रोगों के लिए 66, फेफड़ों एवं श्वास रोगों के लिए 57 तथा कैंसर रोगियों के लिए 33मरीजों ने परामर्श लिया। शिविर में कुल 760 मरीजों ने लाभ लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला रहे जिनका स्वागत संस्था के अध्यक्ष डॉ विपिन योगी और श्री गोपाल गौशाला समिति के पदाधिकारियों ने किया फिर शिविर में भाग लेने आए चिकित्सक डॉक्टर एसएन गौतम, डॉक्टर शैलेंद्र बिरला, डॉ प्रशांत श्रृंगी, डॉ जितेंद्र पाराशर, डॉ यश भार्गव,डॉक्टर अतुल शर्मा, डॉ भावना गौतम, डॉ सुनीता योगी, डॉ नितिन लश्करी,डॉ मनीष मेहता, डॉक्टर विनोद जांगिड़, डॉक्टर रूपेश पवार,डॉ योगेश गौतम, डॉ रमेश कुशवाह, डॉक्टर हंसराज मीणा,डॉक्टर मनीष गौतम को शाल ओढ़ाकर,उपहार और संस्था का प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि राजेश बिरला ने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए संस्था हमेशा अग्रणी रही है और लोकसभा अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में संस्था ने क्षेत्र में सेवा के बहुत उत्कृष्ट कार्य किए जिसके लिए डॉ विपिन योगी और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। डॉ एसएन गौतम ने भी आयोजकों और व्यवस्थाओं के लिए सब का धन्यवाद दिया और एमबीएस में निरंतर बढ़ रही रही सेवाओं के विस्तार के बारे में बताया। डॉ यश भार्गव ने प्राइवेट अस्पतालों से आए चिकित्सकों की तरफ से शल्यक्रिया या किसी भी प्रकार की सर्जरी में डॉ विपिन योगी के आग्रह पर शिविर में आने वाले लोगों के लिए दरो में 50%छूट की घोषणा की। मंच संचालन डॉक्टर सुनीता योगी ने किया और श्री गोपाल गो सेवा समिति के सचिव रमेश खंडेलवाल में ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ विपिन योगी ने नरेश शर्मा,विनीत शर्मा, रघुवीर सिंह हाडा, कपिल शर्मा,गजेंद्र गुर्जर,महेंद्र योगी,विष्णु केवट,ईश्वर योगी,जसप्रीत और पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया शिविर के विशेष आकर्षण में निशुल्क जांच बीपी के साथ शुगर एनीमिया हिमोग्लोबिन 98 लोगों, आंखों की दृष्टि जांच 67और कानों ऑडियोमेट्री की जांच इतने 53 मरीजों की की गई साथ में जितने भी मरीज शिविर में आए थे उनको निशुल्क दवा वितरण किया गया।
✍️कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी