लोकेशन सीतापुर
रिपोर्ट रंजीत प्रजापति
स्लग- दबंग युवक ने बुजुर्ग को लाठियों से पीट-पीटकर कर मार डाला, बुजुर्ग की मौके पर हुई मौत
एंकर- थाना पिसावां क्षेत्र के हसनापुर में बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई बुजुर्ग के साथ आ रहे 12 वर्षीय भतीजे पर भी हमला किया गया भतीजे ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि अभी तक विवाद के कारणों का पता नहीं चला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं आरोपी की तलाश की जा रही है
आपको बताते चलें हसनापुर में रहने वाले 60 वर्षीय परवनलाल उर्फ पांडेय पुत्र लक्ष्मण सोमवार सुबह करीब आठ बजे अपने 12 वर्षीय भतीजे मंजेश के साथ साइकिल पर घास लादकर घर आ रहे थे रास्ते में नलकूप के पास पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही रामसागर ने परवनलाल पर पीछे से लाठी से हमला कर दिया। एक लाठी साथ आ रहे भतीजे मंजेश को भी मारी। मंजेश किसी तरह बचकर भाग निकला आरोपी रामसागर बुजुर्ग परवनलाल को पीटता रहा हमले में साइकिल से नीचे गिरे परवन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया बुजुर्ग की हत्या कर आरोपी रामसागर भाग गया। उधर भतीजे मंजेश ने घर पहुंचकर परिवारजन को घटना के बारे में जानकारी दी। परिवारजन मौके पर पहुंचे तो परवनलाल मृत मिले। सूचना पर सीओ महोली अमन सिंह और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे आरोपी की तलाश की जा रही है।
भाई की तहरीर पर केस : मृतक के छोटे भाई राकेश मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित राम सागर राठौर पर केस दर्ज किया है। आरोपित को दबोचने के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है। मृतक के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। दोनों बेटे हरियाणा में मजदूरी करते हैं। जबकि बेटी की शादी हो चुकी है।
भयभीत है भतीजा मंजेश : ताऊ के साथ साइकिल से आ रहा भतीजा मंजेश वारदात के बाद से सहमा हुआ है। मंजेश ने बताया कि आरोपित ने अचानक से हमला कर दिया। चश्मदीद मंजेश ने बताया कि ताऊ ने साइकिल भगाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। आरोपित, लाठी से पीटता रहा। वहीं थानाध्यक्ष पिसांवा भानु प्रताप सिंह ने बताया बुजुर्ग की लाठी से पीटकर हत्या की गई है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।