09 मई 2022
खबर मंदसौर से,
25 मई तक होगा गेहूं खरीदी का कार्य
अधिक से अधिक संख्या में सहकारी उचित मूल्य की दुकानों को स्व सहायता समूह को प्रदान करें
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सहकारी उचित मूल्य की दुकानों को अधिक से अधिक स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रदान करें। इस संबंध में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का पूरा सहयोग लेवे। आगामी 25 मई तक गेहूं खरीद का कार्य जिले में किया जाएगा। इसके साथी चना खरीदी का कार्य 31 मई तक किया जाएगा। अनुकंपा एवं पेशंट प्रकरणों का विभाग तुरंत निराकरण करें। अगर कोई व्यक्ति नहीं सुन रहा है, तो उसके बाद तुरंत कार्यवाही करें। पीओडूडा नमो उद्यान एवं एडीएम बंगले के सामने कि जमीन पर वैज्ञानिक पद्धति से पौधे लगाए। सभी सीएमओ आंगनबाड़ियों बनाने की कार्यवाही तुरंत प्रारंभ करें। नपा सीएमओ पेयजल पाइप लाइन फूटने पर तुरंत ठीक करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। शिकायत आने के पश्चात काम को करना गंभीर लापरवाही का संकेत देता है। जिला आपूर्ति विभाग कोविड से अनाथ हुवे बच्चों को तुरंत अनाज प्रदान करें। साथ ही यह भी जानकारी निकालें कि किन-किन बच्चों को अनाज प्राप्त हो रहा है और किन को नहीं। इसकी रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें। पीआईयू विभाग सुशासन भवन में आगामी 15 दिवस में लिफ्ट का कार्य पूर्ण करें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
R9 भारत के लिए ब्यूरो चीफ हार्दिक हड़पावत मंदसौर