एसडीएम ने सीएचसी मछरेहटा का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
सीतापुर: जनपद की तहसील मिश्रिख एसडीएम गौरव श्रीवास्तव ने सोमवार को सीएचसी मछरेहटा का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसडीएम ने ओपीडी वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, लैब, पानी व्यवस्था, शौचालय व साफ सफाई का जायजा लिया।
एसडीएम ने परिसर मे रखे वाटर कूलर के पास फैली गंदगी को लेकर अस्पताल को स्वच्छ रखने के कड़े निर्देश दिए। उन्होने कहा सीएचसी पर हर तरह के मरीज आते हैं और कोविड का खतरा अभी टला नही है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते रहें। परिसर मे समस्त स्टाफ मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें व सभी मरीजों को भी को भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
निरीक्षण के समय मछरेहटा सीएचसी अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार व स्टाफ मौजूद रहा।