इटावा से भवानी शंकर राठौड़ की विशेष रिपोर्ट
आज दिनांक 9 मई 2022 सोमवार को माननीय उपखंड अधिकारी महोदय इटावा के द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण करने के। लिए राजस्थान शिक्षक सँयुक्त मंच के तत्वावधान में कोमल मीणा के नेतृत्व ज्ञापन दिया।
तृतीय श्रेणी अध्यापक कोमल मीणा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा अगस्त 2021 में तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण के लिए आवेदन लिए गए जिनमें लगभग 85,000 शिक्षकों के आवेदन प्राप्त हुए लेकिन पिछले 9 महीने से शिक्षक स्थानांतरण होने का इंतजार कर रहे हैंl
राजस्थान सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र स्थानांतरण लिस्ट जारी कर शिक्षकों में व्याप्त असंतोष को दूर करें अगर सरकार द्वारा इस संबंध में 17 मई 2022 तक शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो शिक्षक संयुक्त मंच के बैनर तले राजस्थान के सभी शिक्षक संघों के पदाधिकारी व तृतीय श्रेणी शिक्षक द्वारा मजबूरन जयपुर में महारेली /आंदोलन किया जायेगा
ज्ञापन देने वालों में राम कैलाश मीणा, हरिमोहन मीणा ,परमानंद मीणा, गजेंद्र मीणा, हरि प्रकाश मीणा, संजय मीणा, बृजमोहन बेरवा, महावीर मीणा, तेजाराम,विजेश,केशव,अक्षयकुमार, रोशन कुमार ,धर्मवीर आदि शिक्षक मौजूद रहेl