बरठीं बिलासपुर। बरठी मुख्य चौक पर  डिवाइडर को लेकर व्यापार मंडल आर पार की लड़ाई के लिए अक्रामक मुद्रा में आ गया

बरठीं बिलासपुर। बरठी मुख्य चौक पर  डिवाइडर को लेकर व्यापार मंडल आर पार की लड़ाई के लिए अक्रामक मुद्रा में आ गया है। व्यापारियों व स्थानीय पंचायत द्वारा 23 मई को बरठीं मुख्य चौक पर चक्का जाम करने की धमकी पहले ही दी जा चुकी है। लेकिन शुक्रवार को तहसीलदार झंडुत्ता के माध्यम से सरकार को अवगत कराने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

व्यापार मंडल के प्रधान अनिल गौतम पंचायत के प्रधान कुलदीप धीमान उप प्रधान राकेश मेहता सतीश गौतम, महेंद्र गौतम, अंजय डोगरा, नरेश धीमान अजय चंदेल संजीव गौतम दिनेश कौशल राज कुमार कौशल विक्रम ठाकुर राजेंद्र गौतम सहित अन्य व्यापारियों व पंचायत सदस्यों के एक डेपुटेशन ने एक पत्र के माध्यम से दो टूक शब्दों में प्रशासन को धमकी दी गई कि यदि 22 मई तक लोगों की समस्याओं को देखते हुए विभाग ने डिवाइडर को बरठीं मुख्य चौक से नहीं हटाया तो व्यापार मंडल के नेतृत्व में समस्त व्यापारी व पंचायत के सदस्य मुख्य चौक पर चक्का जाम करेंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन व सरकार की होगी उन्होंने बताया कि डिवाइडरों से जहां दुकानदारों को दिक्कतों का  सामना करना पड़ता है वहीं आये दिन सुबह और शाम को जाम से दो चार होना पड़ता है। यह सड़क हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना व पिछड़ा क्षेत्र कोटधार को आपस में जोड़ती है सैकड़ों वाहन मुख्य चौक से रोजाना गुजरते हैं उन्होंने बताया कि डिवाडर की बजह से सड़क के दोनों ओर स्थित दुकानों से सामान लेने वालों की गाड़ियों को पार्क करने की जगह भी नही बची है जिस कारण व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया की बाजार की सड़क को 1 वर्ष पूर्व पक्का किया गया था लेकिन विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया जो मात्र दो माह में ही उखड़ गई विभाग ने उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय किसी दूसरे ठेकेदार को सड़क पर पैच वर्क का कार्य आवंटित कर दिया गया जिसकी जांच की मांग भी की है। उन्होंने विभाग व सरकार को दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि डिवाईड़रों को नहीं हटाया गया  तो 23 मई को मुख्य चौक पर चक्का जाम किया जाएगा जिसकी सूचना उन्होंने प्रशासन को तहसीलदार झंडूता के कार्यालय में कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!