लोकेशन- बद्दी

नगर परिषद बद्दी पर एक बार फिर भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है ।उर्मिला चौधरी के इस्तीफे देने के बाद कांग्रेसी और भाजपा में होड़ लग गई थी कि किसका अध्यक्ष कुर्सी पर बैठेगा ।वहीं भाजपा ने तिकड़म लगाकर आजाद जीते हुए वार्ड नंबर 8 के पार्षद जस्सी चौधरी को अपनी ओर मिला लिया। जस्सी जी को भाजपा की नीति अच्छी लगी तथा उन्हें भाजपा में शामिल कर भाजपा का ताज नगर परिषद के सिर पर पहना दिया। वही बात करें जस्सी चौधरी आजाद जीतकर पहले कांग्रेस में चले गए थे लेकिन जैसे ही उन्हें अध्यक्ष पद का ऑफर मिला वह भाजपा में शामिल हो गए। जब जैसी चौधरी से बात की गई उन्होंने कहा विकास की नीतियों से प्रभावित होकर भी भाजपा में आए हैं भाजपा को सरकार है जो कहती है वह करती है । यह कार्य नगर परिषद बद्दी की पुलिस की देखरेख मे हुआ।